कीवी उत्पादन से जुड़कर किसान अच्छी आय अर्जित कर सकते है।

Spread the love

चमोली

कीवी उत्पादन से जुड़कर किसान अच्छी आय अर्जित कर सकते है।

जिले में कीवी उत्पादन को बढावा देने के साथ ही अच्छा बाजार एवं ब्रांड उपलब्ध कराने के लिए  जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने क्लेक्ट्रेट सभागार में उद्यान विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में उत्तम फसल प्रबंधन हेतु कोरोगेटेड बॉक्स का उद्घाटन एवं वितरण किया।

इस दौरान कीवी उत्पादन से जुड़े स्थानीय काश्तकारों के सुझाव भी लिए गए। जिलाधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि कीवी उत्पादन से जुड़े काश्तकारों से प्राप्त सुझावों पर अमल करते हुए कीवी उत्पादन से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, उद्यान निरीक्षक रघुवीर सिंह राणा, कीवी उत्पादन से जुड़े काश्तकार देवेन्द्र सिंह नेगी, कुंवर सिंह बिष्ट, गोविन्द्र प्रसाद मैठाणी, अरविन्द बिष्ट, मदन सिंह बिष्ट, आकाश सिंह आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!