चमोली पुलिस की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु पुलिस लाईन गोपेश्वर में चलाया गया ब्रेस्ट कैंसर शिविर एवं जागरुकता अभियान

Spread the love

चमोली / गोपेश्वर

चमोली पुलिस की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु पुलिस लाईन गोपेश्वर में चलाया गया ब्रेस्ट कैंसर शिविर एवं जागरुकता अभियान

अलकनन्दा अशोक अध्यक्षा Uttarakhand Police wives welfare association (UPWWA)* की प्रेरणा व *पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन में आज दिनांक: 02-11-2021 को पुलिस लाइन गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु ब्रेस्ट कैंसर की समस्याओं के सम्बन्ध में एक दिवसीय ब्रेस्ट कैंसर शिविर एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से आयी महिला चिकित्सक डॉ0 मोनिका द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों को ब्रेस्ट कैंसर होने के मुख्य कारणों एवं उनसे बचाव/सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया। इसके अतिरिक्त महिला चिकित्सक द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में उचित परामर्श/सुझाव दिये गये और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर समय से जांच कराने हेतु बताया गया। इस दौरान प्रभा रावत, चन्द्रकला तिवारी, पुलिस परिवार की महिलायें व महिला पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!