आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को धामी सरकार ने धनतेरस पर बड़ा तोहफा दिया है।

Spread the love

देहरादून/ उत्तराखंड

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को धामी सरकार ने धनतेरस पर बड़ा तोहफा दिया है।आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के मानदेय मे बढ़ोतरी का शासनादेश जारी हो गया है। इसके बाद मंत्री रेखा आर्या के नेतृत्व में सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सीएम आवास जाकर मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया।

शासनादेश के मुताबिक आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में 1800 रुपए तथा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के मानदेय में 1500 रुपए की वृद्धि की गई है। अब कार्यकत्रियों का मानदेय 9300 रुपए मासिक, मिनी कार्यकत्रियों का मानदेय 6250 रुपए तथा सहायिकाओं का मानदेय 5250 मासिक हो गया है।


इस घोषणा का शासनादेश जारी होने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के साथ सैकड़ों कार्यकत्रियों ने सीएम आवास पर ढोल नगाड़ों के साथ खूब जश्न मनाया। तथा मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।

लंबे समय से विभिन्न आंगनवाड़ी संगठनों द्वारा मानदेय वृद्धि की मांग की जा रही थी। जिस आज माननीय मुख्यमंत्री जी घोषणा को पूरा किया है।


Spread the love
error: Content is protected !!