वन पंचायत सरपंच संघ जोशीमठ ने वन मंत्री का पुतला फूंका जोशीमठ चमोली वन पंचायत सरपंच संघ जोशीमठ विगत 16 दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर तहसील परिसर

Spread the love

चमोली / जोशीमठ/ दशोली/ पोखरी/ गैरसैंण/कर्णप्रयाग/ देवाल/ थराली / नारायण बगड/घाट

वन पंचायत सरपंच संघ जोशीमठ ने वन मंत्री का पुतला फूंका जोशीमठ चमोली वन पंचायत सरपंच संघ जोशीमठ विगत 16 दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर तहसील परिसर जोशीमठ में धरना प्रदर्शन कर रहा है नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ वन प्रभाग में कमीशन खोरी एवं धांधली के खिलाफ सरपंच संघ मुखर हो चुका हैं वन विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों में हेराफेरी एवं विभाग में अत्यधिक कमीशन खोरी के कारण गांव के लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है वन पंचायत सरपंचों ने कहा वन विभाग के द्वारा पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कैट प्लान के तहत जो योजनाएं बनाई जा रही है वे ग्राम पंचायतों की पुरानी योजनाओं पर लीपापोती करके वन विभाग का बोर्ड बना कर लाखों रुपए का वारा नियारा किया जा रहा है।

वन पंचायत सरपंचों ने कहा कि वन विभाग की किसी भी योजना पर लागत नहीं लिखी जा रही है जबकि ग्राम पंचायत एवं मनरेगा की योजना पर योजना की लागत लिखी जाती है वन पंचायत सरपंचों को गांव में मालूम ही नहीं है कि योजना वन विभाग की बन रही है वन विभाग के द्वारा इस तरह की सैकड़ों योजनाएं बनाई जा रही है। वन पंचायत सरपंच संघ ने ग्राम प्रधानों की तरह मानदेय की मांग भी रखी है वन विभाग के द्वारा ठेकेदारी प्रथा में किए जाने वाले कार्यों को अभिलंब बंद किया जाए ।वन पंचायत सरपंच के माध्यम से किया जाना चाहिए आज जोशीमठ प्रखंड के सैकड़ों की संख्या में आये बन पंचायत सरपंचों ने वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का पुतला पुतला दहन किया गया वन पंचायत सरपंचों की मांग के समर्थन में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (माले )के राज इकाई के सदस्य अतुल सती ने भी वन पंचायत सरपंचों का समर्थन किया । जोशीमठ की मुख्य चौराहा पर वन मंत्री का पुतला दहन किया गया पूरे बाजार में रैली निकाली गई सरपंचों ने अपने मांगों के संबंध में बैठक की और वन विभाग के खिलाफ जांच की मांग कर डाली सरपंच संघ ने कहा कि 2017 के बाद ठेकेदारी प्रथा में किए कार्यों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने ने कहा कि वन पंचायतों को कमजोर करने के लिए विभागों के द्वारा षड्यंत्र रचा जाता रहे हैं 2001 2005 की वन पंचायत नियमावली के तहत वन पंचायतों को वन विभाग के हवाले कर दिया गया वन पंचायतों को स्वायत्तता दी जानी चाहिए।

वन वन पंचायत सरपंचों में महेंद्र सिंह चौहान रघुवीर सिंह धर्मेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह नीरज मेहरा गुमान सिंह धर्मेंद्र लाल बहादुर सिंह सीमा देवी हरि सिंह के सुरेंद्र सिंह प्रकाश सिंह रणजीत सिंह आदि लोगों थे।


Spread the love
error: Content is protected !!