*राज्य स्थापना दिवस पर गौचर नगरपालिका ने आन्दोलनकारियों को सम्मानित किया*

Spread the love


*राज्य स्थापना दिवस पर गौचर नगरपालिका ने आन्दोलनकारियों को सम्मानित किया*

गौचर नगर पालिका ने 74.66 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण

चमोली

राज्य स्थापना के अवसर पर नगर पालिका परिषद गौचर द्वारा 74.66 लाख रुपये की योजनाओ का लोकार्पण पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया। साथ ही नगर में निवास करने वाले बारह राज्य आंदोलनकारी को शाल ओढ़ाकर कर सम्मान किया गया।

लोकार्पण में गौचर मैदान पर ओपन जिम एवं चिल्ड्रन पार्क 19.78 लाख, गौसदन का विस्तारीकरण 13.08 लाख, रावल मंदिर गोचर में चौपाल व सौंद्रीयकरण 08 लाख, आवासीय भवनों का 13.85 लाख आदि योजनाएं हैं।

राजीव चौहान के सफल संचालन में हुऐ ‌‌इस सम्मान समारोह में राज्य आंदोलनकारियों में सुदर्शन भंडारी, प्रकाश शैली, बलवंत बिष्ट, गजेन्द्र नयाल, शान्ति देवी, पुष्पा देवी, कमल सिंह भण्डारी, बीरबर्धन लिंगवाल, कुलदीप सिंह चौधरी, पूरण सिंह बिष्ट, शकुंतला कनवासी, के अलावा मिडिया से जुड़े लोगों सहित सभासद अंजनी नेगी, सुरेन्द्र लाल, अजयकिशोर भण्डारी,अधिशासी अधिकारी ज्योति प्रसाद उनियाल अवर अभियंता राजीव चौहान, पवित्रा बिष्ट, कृष्णा रावत,कमलकांत कांडपाल, बिपुल रावत सहित कई गणमान्य नागरिक एंव पालिका परिषद के समस्त कर्मचारी गण को भी सम्मानित किया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!