घाट विकास नगरःअभी तक भी नहीं सुलझा घूनी गांव में 23 दिसंबर को हुई थी पति-पत्नी और तीन बच्चों की संदिग्ध मौत का मामला

Spread the love

अभी तक भी नहीं सुलझा घूनी गांव में 23 दिसंबर को हुई थी पति-पत्नी और तीन बच्चों की संदिग्ध मौत का मामला

गोपेश्वर/ चमोली

 

घूनी गांव के ग्रामीणों ने गांव में दंपति सहित तीन मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है। कहा गया‌ कि दस दिन बीत जाने पर भी राजस्व पुलिस अंधेरे में हाथ पांव मार रही है। ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य शंभू प्रसाद पांडे ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि 23 दिसंबर को गांव में एक दंपति सहित तीन बच्चों की संदिग्ध मौत से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। इस घटना की गहराई से जांच होनी बेहद जरुरी है। कहा गया कि राजस्व उपनिरीक्षकों की हड़ताल से जांच प्रभावित हो रही है। मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया जाना बेहद जरुरी है। कहा गया कि मामले के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है। अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक का खुलासा नहीं हो पाया है। उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू करने की मांग उठाई है। इधर, तहसीलदार धीरज सिंह राणा ने कहा कि मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए जिला प्रशासन को पत्रावलियां भेज दी गई हैं। मामला जल्द ही रेगुलर पुलिस को सौंप दिया जाएगा। मामले में मृतका के भाई की ओर से तहरीर मिली है, उसी के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!