*पोखरी विकासखंड की सिमखोली में आयोजित हुआ हंस फाउंडेशन का निशुल्क नेत्र शिविर।*

Spread the love

 

चमोली

पोखरी विकासखंड की सिमखोली में आयोजित हुआ हंस फाउंडेशन का निशुल्क नेत्र शिविर।


विकास खण्ड पोखरी के ग्राम पंचायत सिमखोली के आनंद भवन में हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज व माता श्री मंगला जी के सौजन्य से द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समीपवर्ती गांव सिमखोली सहित काण्डई-खोला,तमुण्डी,इज्जर, बिरसण-सेरा,चैमाड़ा, गढकोट, बड़ेथ, सिनांऊ के 120 ग्रामीणो ने ऑखो की जांच करवा कर निशुल्क दवा व नजर के चश्मे दिए गये।

 

तथा 14 लोगो को ऑखो में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 25 मई को उन्हे संस्था के वाहन से सतपुली लेजाया जायेगा जहां संस्था की ओर से मुफ्त इलाज होगा।


सामाजिक कार्यकर्ता /पत्रकार भानुप्रकाश नेगी ने कहा कि हस फाउंडेशन का समाजसेवा में अहम योगदान है और लगातार दूर-दराज के क्षेत्रो में असहाय, गरीब लोगो के लिए शिविर लगाकर मुफ्त इलाज किया जाता है, यही नहीं बल्कि अन्य रोगो का इलाज भी सतपुली में किया जाता है। संस्था का सिमखोली में यह दूसरी बार का शिविर है। नेत्र शिविर में डा0प्रशांत जुबान,समन्वयक दीपक नेगी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!