किस गाँव मे है भालू का आंतक पढिए पूरी खबर
चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के सरतोली गांव में भालू ने दो मवेशियों को बनाया निवाला।
ग्रामीण में दहशत में।
चमोली:
चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के सरतोली गांव में एक बार फिर से भालू का आतंक सामने आया है सोमवार को सरतोली गांव में भालू ने चंदन सिंह गोसाई की गौशाला में दो बैलों को अपना शिकार बनाया है जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है दूसरा गंभीर घायल है सतोली ग्राम निवासी पूरन सिंह गुसाई ने बताया कि पूर्व में भी कई काश्तकारों के मवेशियों को भालू द्वारा अपना शिकार बनाया गया था और गौशालाओं को भी भारी क्षति पहुंचाई थी पूरे गांव के लोगों का काश्तकारी क्षेत्र काफी बड़ा है और भालू की इस तरह की आतंक से लोगों में एक बार फिर से भालू की दहशत सामने आई है उन्होंने बताया कि चंदन सिंह गुसाईं के दोनों बैलों पर भालू ने हमला किया है जिसमें एक की मौत हो चुकी है और दूसरा मरणासन्न स्थिति में है वन विभाग से अपील करते हैं कि गांव में पहुंचकर भालू के आतंक से लोगों को निजात दिलाया जाए और स्थाई समाधान इसके लिए वन की तरफ से कार्यवाही की जाए।