जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद भट्ट ने कहा कि चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और क्षेत्रीय विधायक अर्नगन बयानबाजी ना करें। जिला काग्रेंस उपाध्यक्ष

Spread the love

चमोली गोपेश्वर।

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद भट्ट ने कहा कि चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और क्षेत्रीय विधायक अर्नगन बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी की बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा अर्नगन बयानबाजी कर रही है। विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के विरोध में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है और भाजपा के विधायक व भाजपा सरकार ने चमोली जनपद में विकास के नाम पर जनता को सिर्फ जुमला के अलावा और कुछ नहीं दिया है।

भाजपा सरकार और क्षेत्रीय विधायक ने एक ऐतिहासिक कार्य जरूर किया है, वह है कोठियाल सेंण के समीप ग्वीलों में करोड़ों रुपये का आलीशान भाजपा कार्यालय। बाकी जनहित के मुद्दों पर सरकार खरा नहीं उतर पाई है। चाहे वह रोजगार हो, स्वास्थ्य संबंधी हो, शिक्षा के क्षेत्र में हो या सड़क को लेकर हो। भाजपा जिले की प्रथम महिला चुने गए प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को राजनीतिक द्वेष भावना के चलते उन पर अनर्गल बयानबाजी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है, लेकिन जनता के सामने भाजपा का असली चेहरा उजागर हो चुका है। भाजपा कोई भी षड्यंत्र रच ले अब जनता इनके जुमलो में नहीं आने वाली है। गांव-गांव में भाजपा का विरोध शुरू हो गया है। भाजपा ने बद्रीनाथ विधानसभा ही नहीं पूरे जनपद चमोली में हार स्वीकार कर ली है,

भाजपा अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं होगी। भारतीय जनता पार्टी अगर इस तरह से लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधियों को डराने और धमकाने की कोशिश करती है, तो जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सरकार के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर देगी।


Spread the love
error: Content is protected !!