चमोली/ गोपेश्वर
एबीवीपी चमोली गोपेश्वर इकाई के कार्यकर्ताओं ने त्रिपुरा में अभाविप कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की निदा करते हुए इस्लामिक जिहादियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य बाजार पर पुतला दहन किया। एबीवीपी के कार्यकारिणी सदस्य अमित मिश्रा, आयुष हटवाल ने कहा कि त्रिपुरा में जिस तरह से एबीवीपी कार्यकर्ता पर चाकुओ से हमला किया गया यह निंदनीय है।
ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वहां पर जिहादियों द्वारा मंदिरों को भी तोड़ने का काम किया गया। जिसके विरोध में पूरे भारत वर्ष में एबीवीपी ऐसे इस्लामिक जिहादियों का पुतला दहन कर जल्द गिरफतारी की मांग करती है। इस मौके पर पवनेश रावत, पंकज कुमार, अंकित रावत, प्रदीप आदि मौजूद थे।