चमोली
मज्याडि न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ 2023 का शुभारम्भ ।
आंचल डेयरी के मैदान में रंगारंग कार्यक्रम के साथ फीता काटकर प्रथम प्रतियोगिता 600 मीटर दौड़ (बालक) डी एन शर्मा प्रभारी आंचल डेरी सिमली
कर्णप्रयाग द्वारा किया गया खेल महाकुंभ के संयोजक डी.डी. शर्मा प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सिमली मंच संचालनकर्ता राजवीर सिंह नेगी सुनील दत्त सती खेल प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह नेगी
व्यायाम शिक्षक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुडियाणी देवेन्द्र मैठाणी व्यायाम शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज उज्ज्वलपुर एस.एस. रावत दीपक पंत तथा सचिन गैरोला आंचल डेयरी संदीप सैनी आंचल डेरी के साथ खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले न्यायपंचायत मजियाडी ग्रामसभाओं से तथा विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राएं उपस्थित रही।