*जेसीबी ऑपरेटर (जेपी कम्पनी) विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना मैं कार्यरत अवतार सिंह नेगी का निधन। ‌‌*

Spread the love

जेसीबी ऑपरेटर (जेपी कम्पनी) विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना मैं कार्यरत अवतार सिंह नेगी का निधन। ‌‌

चमोली/

जोशीमठ चमोली बिगत 2 सप्ताह पूर्व जेपी कंपनी मैं कार्यरत अवतार सिंह नेगी बतौर एक जेसीबी ऑपरेटर विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना में कार्यरत चांई तोली मैं जेसीबी सब सड़क साफ करने का काम कर रहे थे अचानक सड़क धसने के कारण जेसीबी पलट गई और चट्टान पर गिर गई पेड़ के सारे जेसीबी झूल गई जेसीबी ड्राइवर ने किसी तरह छलांग लगाई उन पर गंभीर चोटें आई थी जेपी कंपनी के द्वारा उन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल तथा देहरादून के स्वामी राम अस्पताल में भी ले जाया गया वहां पर मजदूर के लिए वऐड न होने कारण एम्स ले जाएगा और वहां पर उनका इलाज चल रहा था 2 दिन पूर्व रात्रि में उनका आकस्मिक निधन हो गया। अवतार सिंह नेगी 52 वर्ष के थे और पंच केदार कल्पेश्वर के उरगम घाटी के देवग्राम के निवासी थे। वह अपने पीछे अपने माता-पिता तीन बच्चे एवं अपनी पत्नी को छोड़कर चले गए जैसी सूचना घर में पहुंची उनके आकस्मिक निधन की पूरे क्षेत्र में अशोक की लहर छा गई कल उनका अंतिम संस्कार पंच केदार के कल्पेश्वर घाट पर विधि विधान से किया गया वह 52 वर्ष की अल्पायु में मृत्यु को प्राप्त हो गई क्षेत्र के लोगों के द्वारा उनके घर में शांति पाठ किया जा रहा है कुल पुरोहित भगवती प्रसाद सेमवाल के द्वारा शांति पाठ किया गया। हंसमुख और खुशमिजाज के व्यक्ति कक्षा आठवीं तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद तकनीकी व्यवसाय की ओर चले गए कई वर्षों तक प्राइवेट बसें और ट्रक चलाते रहे और विगत 20 वर्षों से जेपी कंपनी में एक ऑपरेटर के रूप में कार्य थे।


Spread the love
error: Content is protected !!