*गायक किशन महिपाल के कै रंगै की बंगाल चूडी पर दर्शक झूमते रहे।*

Spread the love

गायक किशन महिपाल के कै रंगै की बंगाल चूडी पर दर्शक झूमते रहे।

चमोली/ पोखरी

बामेश्वर खदेड चन्द्रशिला नंदा कुंड किसान विकास मेली की चौथी संध्या पर आयोजित लोक गायक किशन महिपाल और लोक गायिका रेशमा शाह और उनके साथी कलाकारों के गीतो पर दर्शक झूमते रहे । कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक किशन महिपाल ने जय बद्री विशाल के भजन से शुरुआत करते हुए,कै रंगै कि
बंगला चूड़ी , तबै मिलण आयू छूं मैं टिहरी घनशाली , घुघूती सहित तमाम लोक गीतो की प्रस्तुतियो से दर्शक रात भर झूमते रहे ।लोक गायिका करिश्मा शाह के लोक गीतों अफुतैं सजाई मां ,भकतू मामा प्रस्तुतियो पर दर्शको को ठंड और सुर-सुरी हवा मे भी बैठने को मजबूर रहे।

 

बद्रीनाथ के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि इन कलाकारों द्बारा प्रस्तुत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बदौलत मेले की रौनक दिन दुगुनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है । मेले ही हम सबको आपसी एकता और भाईचारे को एक सूत्र में बांधते हैं । सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए रात मे बड़ी संख्या में दर्शक ऊपरी उपस्थित दर्ज कर रहे है ।

 

जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र नेगी , कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी , प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, पूर्व प्रधानाचार्य सर्वदानंद किमोठी, सुबेदार मातवर नेगी ,पूर्व प्रधानाचार्य सर्वदानंद किमोठी ,। मेला अध्यक्ष शिशुपाल बर्त्वाल , मधुसूदन किमोठी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट देवेन्द्र बर्त्वाल ने किया । फोटो सलंग्न


Spread the love
error: Content is protected !!