*गदगद है पिया मुख्यमन्त्री का पत्र पाकर*

Spread the love

*गदगद है पिया मुख्यमन्त्री का पत्र पाकर*

अगस्त्यमुनि/ रुद्रप्रयाग

रा०इ०का० मणिपुर की कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा कु० पिया ने विगत वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत डायट रतूड़ा द्वारा जखोली विकास खण्ड के अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज तैला में आयोजित सोविनियर निर्माण की तीन दिनी कार्यशाला में उद्योग केंद्र रूद्रप्रयाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सामग्री से केदारनाथ मन्दिर की प्रतिकृति निर्मित की थी। कार्यशाला के संयोजक डायट रतूड़ा के प्रवक्ता डॉ० विनोद कुमार यादव द्वारा जब बच्चों से पूछा गया था कि वे अपने द्वारा निर्मित सोविनियर को किसे भेंट करना चाहेंगी तो कु० पिया ने इसे उत्तराखंड के मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी को भेंट करने की इच्छा जताई थी। संयोजक डॉ० विनोद कुमार यादव ने तत्कालीन डायट प्राचार्य विनोद प्रसाद सिमल्टी से जब इस सन्दर्भ में बातचीत की तो प्राचार्य श्री सिमल्टी ने बाल भावनाओं का आदर करते हुए डायट द्वारा इसे पार्सल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे जाने का निर्णय किया। डायट के माध्यम से बालिका द्वारा निर्मित केदारनाथ की यह प्रतिकृति मुख्यमन्त्री को प्रेषित की गई। छात्रा ने अपनी मार्गदर्शक शिक्षिका ललिता रौतेला के निर्देशन में मुख्य मन्त्री को एक पत्र लिखकर, अब तक के जीवन में बनाई गई यह पहली प्रतिकृति भेंटस्वरूप भेजी। मुख्यमंत्री को जब ग्रामीण क्षेत्र की एक बालिका की यह प्रतिकृति, पत्र के साथ प्राप्त की गई तो उनके द्वारा बालिका को धन्यवाद के साथ अपना शुभकामना पत्र प्रेषित किया गया। इस वर्ष भी कार्यक्रम समन्वयक/प्राचार्य प्रतिनिधि विजय चौधरी एवं डॉ० विनोद कुमार यादव द्वारा उद्योग विभाग की मदद से यह कार्यशाला रा०बा०इ०का० अगस्त्यमुनि में आयोजित की गई। बालिका की मार्गदर्शक शिक्षिका ने जब यह जानकारी प्राचार्य प्रतिनिधि विजय चौधरी को दी तो उन्होंने बालिका को कार्यशाला में बुलाकर सम्मानित करने का निर्णय लिया। कार्यशाला में जिले के मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार व मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट के हाथों मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र सौंप कर सम्मानित करवाया। बालिका के साथ-साथ इस बार की कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे 30 छात्र /छात्राओं ने भी कु० पिया को अपनी शुभकामनाएं दी। छात्रा की मार्गदर्शक शिक्षिका ने बताया कि छात्रा पिया के माता-पिता शकुन्तला देवी – मनोज नेगी मध्यम वर्गीय परिवार कृषक परिवार से हैं। पिया वर्तमान में रा०इ०का० मणिपुर में कक्षा 11 की छात्रा हैं। छात्रा को विद्यालय के प्रधानाचार्य महावीर सिंह रावत, ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह, डायट प्राचार्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी अगस्त्यमुनि, विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह,नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल, रा०इ०का० भीरी के प्रवक्ता गंगाराम सकलानी, रा०बा०इ०का० अगस्त्यमुनि की प्रधानाचार्य रागिनी नेगी, गौरी मेमोरियल इण्टर कॉलेज विजयनगर के प्रधानाचार्य विजय चमोला,रा०प्रा०वि० अगस्त्यमुनि के प्रधानाध्यापक त्रिलोक सिंह रावत, रा०उ०प्रा०वि० वि० डाँगी गुनाऊँ के प्रधानाध्यापक हेमन्त चौकियाल द्वारा छात्रा की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन हेमंत चौकियाल द्वारा किया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!