चमोली
आगामी 31St व नव वर्ष आगमन पर पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चमोली पुलिस का विशेष चैकिंग अभियान शुरु
पुलिस अधीक्षक चमोली, श्वेता चौबे* द्वारा आगामी 31St व नव वर्ष के दृष्टिगत जनपद में पर्यटकों के आगमन पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री धन सिंह तोमर द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत विशेष चैकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 4 वाहनो के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए कुल ₹ 2000संयोजन शुल्क वसूला गया।
पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद व कोतवाली कर्णप्रयाग ने संयुक्त अभियान चलाकर गलत दिशा में वाहन चलाना,नशे में वाहन चलाना,ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग,दोषपूर्ण नम्बर प्लेट पर कार्यवाही करते हुए कुल 6 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ₹ 3000 संयोजन शुल्क वसूला गया।
थाना गोपेश्वर व यातायात उप निरीक्षक द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए वाहनो की सघन चेकिंग की गयी व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 17 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल *₹ 12000 संयोजन शुक्ल वसूला गया।