झूलते तार दे रहे हादसे को न्योता विधुत विभाग मौन
जोशीमठ/ चमोोली
जोशीमठ मैं झूलते तार हादसे को न्योता दे रहे है।
सिंहधार नरसिंह मंदिर रोड पर कई जगह बिजली के तार लटके हुये है। जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। लेकिन विधुत विभाग कुम्भकरण की नींद सोया हुआ है। इस सड़क से कई वाहन राहगीर स्कुली बच्चे गुजरते है। जिससे आम जनमानस को खतरा बना हुआ है। कही विधुत विभाग की लापरवाही लोगो पर मुसीबत न बन जाय।
स्थानीय लोगो द्वारा कई बार विधुत विभाग को इस संबंध मे शिकायत भी की है लेकिन विधुत विभाग आंख मुद्दे सोया हुआ है।
स्थानीय निवासी अमित सती का कहना है कि विधुत विभाग की लापरवाही से विधुत पोल ओर तारे लटकी हुई है। जिससे हादसे होने की सम्भावना है। लेकिन विधुत विभाग सब कुछ जान कर भी अनजान बना हुआ है।