चमोली
करवाचौथ की पूजा बुधवार यानि की आज होगी
रात 8 बजकर 26 मिनट पर चंद्रोदय होगा
चांद का दीदार करने के बाद महिलाएं अपने पति के हाथ से पानी पीकर करवाचौथ का व्रत तोड़ेंगी
पूजा का मुहूर्त शाम 5:44 से शुरू होकर रात 7:02 बजे तक रहेगा
करवाचौथ कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है
इस दिन माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए, द्रौपदी ने पांडवों के लिए करवाचौथ का व्रत किया था
मान्यता है कि करवाचौथ व्रत के प्रताप से महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती रहने का वरदान मिलता है
करवा माता उनके सुहाग की हमेशा रक्षा करती हैं
व्रत सुबह 6:36 बजे शुरू होकर रात 8:26 बजे तक रखा जाएगा।