11 दिसंबर को जिले के न्यायालयों में आयोजित होगी लोक अदालत

Spread the love

गोपेश्वर / चमोली

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आगामी 11 दिसंबर को जिला न्यायालय के साथ ही जिले के 5 न्यायालय परिसरों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान यहां विभिन्न प्रकार के मामलों का निस्तारण सुलह-समझौतों के आधार पर किया जाएगा।

सिविल जज (सीडि) व प्राधिकरण के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर को जिला न्यायालय परिसर गोपेश्वर के साथ ही जोशीमठ, कर्णप्रयाग, पोखरी, थराली तथा गैरसैंण न्यायालय परिसरों में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें फौजदारी के शमनीय मामले, एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक या कुटुम्बिय मामले, श्रम, भूमि अर्जन के मामले, सिविल अपील व राजस्व, मनरेगा, विद्युत, जलकर बिलों, बिक्रीकर, आयकर, अप्रत्यक्षकर, वेतन भत्तों, वन, आपदा प्रतिकर, क्षतिपूर्ति, विविध अपील, आपराधिक अपील, मूल वाद, याचिकाएं, नगरपालिका एवं नगर पंचायत, दुकान, पुलिस अधिनियम आदि के साथ ही अन्य मामलों का सुलह-समझौतों के आधार पर किया जाता है।


Spread the love
error: Content is protected !!