हेलंग उर्गम मोटर मार्ग आज अचानक चट्टान दरकने के कारण काफी हिस्सा टूट गया है

Spread the love

चमोली/ जोशीमठ/ उर्गम

कल्पेश्वर घाटी को जोड़ने वाली मोटर मार्ग की चट्टान दरकने से आवाज आई हुई बंद 250 से अधिक यात्री उर्गम में फंसे उगर्म घाटी जोशीमठ पंच केदार की महत्वपूर्ण सड़क हेलंग उर्गम मोटर मार्ग आज अचानक चट्टान दरकने के कारण काफी हिस्सा टूट गया है किलोमीटर 3 से 4 किलोमीटर के मध्य टूटने के कारण यातायात बाधित हो गया हैं पंच केदार कल्पेश्वर घूमने वाले यात्री ढाई सौ से अधिक लोग यहां फंस गये हैं। यह सड़क 1 दर्जन से अधिक गांव की जीवन रेखा लाइफ लाइन मानी जाती है जिसमें पंच केदार के कल्पेश्वर पंच बद्री के ध्यान बद्री डुमक कलगोठ किमाणा पल्ला जखोला उरगम ल्याँरी थैणा पंचधारा सलना तल्ला वडगिण्डा़ वडगिण्डा़ गीरा वाँशा भरकी भेंटा पिलखी ग्वाणा अरोसी आदि गांव इस सड़क जुडे है।

मोटर मार्ग छतिग्रस्त होने से लोगों को मूलभूत सामग्री लाने में भी काफी परेशानी होगी सरकार के द्वारा सड़क ठीक करने के लिए शीघ्र उपाय नहीं किया गया तो यहां पर आने वाले विधानसभा चुनाव पर भी प्रभाव पड़ सकता है इस इलाके में 8 पोलिंग बूथ यहां है अधिकांश पोलिंग पार्टियां यहाँ से आवाजाही करते है इस प्रकरण में देवग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत ने आपदा कंट्रोल रूम चमोली एवं तहसीलदार जोशीमठ प्रदीप नेगी से भी इस सड़क के संबंध में आवश्यक सूचना फोन के माध्यम से दे दी है।

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र ही सड़क ठीक करने की मांग की है सड़क बंद होने से हेंलग डुमक मोटर भेंटा भरकी मोटर मार्ग का कार्य निर्माणाधीन है इसी मोटर मार्ग से निर्माणाधीन सड़क के लिए पेट्रोल डीजल की आपूर्ति भी होती है मोटर मार्ग के बंद होने से इस कार्य को भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।


Spread the love
error: Content is protected !!