विकासखंड थराली के आपदा प्रभावित पैनगढ गांव क्षेत्र में बुधवार को कृषि, उद्यान, पशुपालन, ग्रामीण विकास विभाग, उरेडा एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा प्रभावित लोगों से संपर्क किया

Spread the love

चमोली

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देशों के क्रम में विकासखंड थराली के आपदा प्रभावित पैनगढ गांव क्षेत्र में बुधवार को कृषि, उद्यान, पशुपालन, ग्रामीण विकास विभाग, उरेडा एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा प्रभावित लोगों से संपर्क किया गया।

जिसमें प्रभावितों को हुए नुकसान एवं उनकी जरूरतों को संकलित किया गया। उद्यान विभाग द्वारा प्राथमिक तौर पर आपदा से प्रभावित लोगों को सब्जी बीज मिनी किट एवं जैविक उर्वरकों का वितरण किया गया। विभाग द्वारा आपदा से क्षतिग्रस्त हुए फल पौधों की जानकारी प्राप्त कर मांग संकलित की गई। जिसे निकट भविष्य में किसानों को निशुल्क योजना अंतर्गत प्रदान करने बाबत जानकारी प्रदान की गई। वहीं कृषि विभाग द्वारा प्रभावित परिवारों को गेहूं बीज उपलब्ध कराया गया।

पशुपालन विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत औषधि वितरण कार्य किया गया। उक्त क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, खंड विकास

अधिकारी जीसी पांडे, परियोजना अधिकारी उरेडा सौरभ कुमार, सहायक कृषि अधिकारी अरुण कुमार, उद्यान सहायक हेमंती पवार, पशुपालन विभाग से डॉ अमित कुमार, महेश्वरी एवं दुग्ध पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार ने प्रभावित परिवारों से सीधा संपर्क किया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!