एसएसबी ग्वालदम द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत साइकिल रैली का आयोजन।
सुभाष पिमोली/ चमोली/ थराली।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत बुधबार को जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल एसएसबी ग्वालदम में एक साइकल रैली का आयोजन किया गया जो कि सीआई जेडब्लयू स्कूल से शुरू होकर कुनिला मोड़, ग्वालदम चौक तक हुई बाद मे वापसी एसएसबी के प्रांगण में समाप्त हुई। इस रैली का शुभारंभ उपमहा निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा के द्वारा किया गया।
इसमें सुनील कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ समित सुपाकर टू आईसी चिकित्सा, मनोज कुमार, उप कमान्डेंट, अमित कुमार सोनकर उप कमांडेंट के साथ सभी अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारीगण, एसएसबी के 65 जवान, सांसद प्रतिनिधि हरीश चंद्र जोशी , भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री प्रद्युमन सिंह शाह और ग्वालदम की स्थानीय जनता ने भाग लिया। इस रैली का मुख्य उद्वेश्य जनता में करेप्शन को खत्म करना और उसके प्रति जागरूकता और सतर्कता की भावना को बढ़ाना था।