राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर हुई बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत।

Spread the love

चमोली/ मायापुर / पीपलकोटी

 

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग  58 पर मिट्टी के टीले से टकराई एक तेज रफ्तार बाइक हाईवे पर ही पलट गई। जिसमें सवार एक व्यक्ति की दर्दनाम मौत हो गई। बीते शनिवार रात को सुशील चंद्र सती (46) पुत्र स्व. कन्हैया लाल, निवासी ग्राम पंचायत हाट (चमोली) बाइक से पीपलाकोटी से मायापुर की ओर आ रहा था। मायापुर बाजार से थोड़ी दूर एक आश्रम के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे मिट्टी के ढेर से टकराकर गिर गई।

 

जिसमें सवार सुशील चंद्र सती छिटककर हाईवे पर आ गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चमोली कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने रात को ही शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


Spread the love
error: Content is protected !!