ओमकारेश्वर मंदिर प्रांगण में आज एक दिवसीय “मांगल गीत मेला” आयोजित किया ।

Spread the love

रुद्रप्रयाग/

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के  विधायक  मनोज रावत  की पहल पर हमारी पौराणिक संस्कृति के संरक्षण हेतु न्यायपंचायत ऊखीमठ के अंतर्गत ओमकारेश्वर मंदिर प्रांगण में आज एक दिवसीय “मांगल गीत मेला” आयोजित किया गया।

इस अवसर पर महिला मंगल दलों द्वारा मांगल गीत तथा खुदेङ गीतों की प्रतियोगिता में अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
वर्तमान मॆ विवाह के ही गीत मांगल गीतो के नाम से अधिक जानॆ जातॆ हैं | यॆ गीत विवाह कॆ विविध पक्षॊ कॊ ही नही बल्कि उनकॆ भावनात्मक स्वरूप की भी सुन्दर सजीव व्याख्या प्रस्तुत करतॆ हैं। विधायक श्री रावत ने सभी प्रतिभागी महिला मंगल दलों को उनकी शानदार प्रस्तुति पर उन्हें बधाई दी और पुरस्कृत भी किया ।


मागल गीत प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान महिला मंगल दल सारी, द्वितीय स्थान पर किमाणा व तृतीय स्थान पर पठाली महिला मंगल दल रही। वहीं खुदेड गीत प्रतियोगिता में ममंद सारी से गुड्डी देवी ने प्रथम, सरिता देवी उदयपुर ने द्वितीय व डंगवाडी की आरती देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

 

प्रतियोगिता में जज जागर गायिका  रामेश्वरी भट्ट, दीपक नेगी, प्रदीप बजवाल, राधे लाल व रघुबीर थे। कार्यक्रम का संचालन डा. कैलाश पुष्पवान ने किया।


Spread the love
error: Content is protected !!