राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर संपन्न  राजकीय स्नातक महाविद्यालय तलवाड़ी

Spread the love

चमोली / थराली

राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर संपन्न  राजकीय स्नातक महाविद्यालय तलवाड़ी का राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का प्रारम्भ माँ शारदा की वंदना के साथ किया गया । तत्पश्चात बौद्धिक सत्र के दौरान महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष श्री अनुज कुमार द्वारा “लोकतंत्र में चुनाव की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान दिया गया एवं छात्र-छात्राओं को वोट देने की आवश्यकता के बारे में समझाया गया। इसी क्रम में श्री रजनीश कुमार द्वारा क्रिप्टो करेंसी विषय पर जानकारी दी गई। तत्पश्चात स्वयंसेवकों के विभिन्न समूहों द्वारा महाविद्यालय परिसर व उसके आस – पास के 200 मीटर के दायरे में श्रमदान किया गया जिसके दौरान परिसर की साफ-सफाई, पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम किया गया |

यह एक दिवसीय शिविर सफलता पूर्वक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रतिभा आर्य एवं द्वितीय अधिकारी श्री रजनीश कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ। शिविर के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री शंकर राम, डॉ. नीतू पाण्डे, डॉ. पुष्पा रानी, श्री मनोज कुमार, डॉ. सचिन सेमवाल, डॉ. जमशेद अन्सारी, डॉ० सुनील कुमार उपस्थित रहे। शिविर का समापन्न राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ किया गया ।


Spread the love
error: Content is protected !!