बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने से पूर्व पंच पूजा 15 नवम्बर से होगी शुरू

Spread the love

बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने से पूर्व पंच पूजा 15 नवम्बर से होगी शुरू

जोशीमठ/ चमोली

बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 19 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 35मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
कपाट बन्द किए जाने से पूर्व पंच पूजाओं के तहत 15 नवंबर से पूजाएं प्रारम्भ होंगीं,धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल का कहना है कि 15 नवंबर को भगवान गणेश की पूजा के उपरांत कपाट बन्द होंगे,16 नवंबर को आदिकेदारेश्वर मंदिर मे अन्नकूट पूजा के बाद आदिकेदारेश्वर मंदिर के कपाट बन्द किए जाएंगे,17 नवंबर को खडक पुस्तक का पूजन होगा, इस दिन से बद्रीनाथ धाम मे वेद ऋचाओं का वाचन बन्द होगा।
18 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त मे माता लक्ष्मी का आव्हान व पूजन होगा,और 19 नवंबर को प्रातः अभिषेक के उपरांत भगवान बद्रीविशाल का पुष्प श्रृंगार होगा, अपरान्ह मे नित्य पूजाएं सम्पन्न होने पर माता लक्ष्मी का गर्भ गृह मे प्रवेश होगा और अपरान्ह 3 बजकर 35 मिनट पर भगवान बद्रीविशाल के कपाट शीतकाल के लिए बन्द किए जाएंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!