बद्रीनाथ के साथ हिमक्रीड़ा स्थल औली मे सीजन की पहली बर्फबारी पर्यटकों व स्थानीय व्यवसायों के चेहरे खिले

Spread the love

बद्रीनाथ के साथ हिमक्रीड़ा स्थल औली मे सीजन की पहली बर्फबारी

पर्यटकों व स्थानीय व्यवसायों के चेहरे खिले

जोशीमठ/ बदरीपुरी/ चमोली

मौसम ने फिर एक बार करवट बदली। बद्रीनाथ,तथा हिमक्रीड़ा स्थल औली मे बर्फबारी होने के बाद कड़ाके की ठंड बढ़ गई है।
बद्रीनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों बीती रात्रि से मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया था। सुबह होते श्री बद्रीनाथ धाम सहित नीती- माणा घाटियों तथा हिमक्रीड़ा स्थल औली में भी हिमपात हुआ।
बद्रीनाथ धाम में हिमपात के साथ ही कड़ाके की ठंड तो हुई लेकिन बद्रीनाथ पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने बर्फबारी को नजदीक से देख सुखद अनुभव भी किया। वही विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली मे सीजन की पहली बर्फबारी हुई। जिससे पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय व्यवसायों के चेहरे भी खिले।


Spread the love
error: Content is protected !!