*पंचनाम देवतों की जय बोला जय हो जय बोला हो … हमारी संस्कृति हमारी पहचान गढवाली गाने पर थिरके आदर्श रामलीला कमेटी कोठियालसैंण के बाल कलाकार*

Spread the love

*पंचनाम देवतों की जय बोला जय हो जय बोला हो … हमारी संस्कृति हमारी पहचान गढवाली गाने पर थिरके आदर्श रामलीला कमेटी कोठियालसैंण के बाल कलाकार*

चमोली / कोठियालसैंण

आदर्श रामलीला कमेटी कोठियालसैंण द्वारा आयोजित रामलीला के पांचवे दिन के प्रसंगों में राम ,लक्ष्मण ,सीता पहुंचे केवटराज के समक्ष। केवट राज ने राम लक्ष्मण ओर सीता को समुद्र पार कराया उसके बाद सुमनत जी वहां से वापस अयोध्या लौटना। ओर दशरथ से मिले। वहीं राम लक्ष्मण सीता का समाचार पाते ही दशरथ की मृत्यु हो जाती है। फिर उसके बाद शत्रुघ्न ओर मनथरा संग
संवाद सहित विभिन्न दृश्यों को मंचित किया गया ।

जिसमें रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु दर्शक रामलीला देखने जुटे। रामलीला के प्रति आस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहाड़ों की मौसम के अनुसार ठंडी रात के बाबजूद भी हजारों की संख्या में लोग रामलीला देखते रहे।

आदर्श रामलीलाकमेटी कोठियालसैंण के अध्यक्ष एंव कमेटी के छोटे बडे कार्यकर्ता ओर राम भक्तों ने मुख्य अतिथि का स्वागत ओर माल्यार्पण किया ।

आज के मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस नगर पालिका चमोली गोपेश्वर पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, संदीप नेगी,सदीप भंडारी ओर कोठियालसैंण की सम्मानित जनता एवं बहार से आये राम भक्त शामिल रहे ।


Spread the love
error: Content is protected !!