ऋषिकेश की जनता तय करे हमारा प्रतिज्ञा पत्र :- जयेन्द्र रमोला
ऋषिकेश :
जयेन्द्र रमोला ने आपकी आवाज़ हमारी प्रतिज्ञा नाम से चलाये जा रहे अभियान के तहत को ऋषिकेश विधानसभा के सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों के साथ सनराइज वेडिंग पॉइंट में संवाद कर ऋषिकेश विधानसभा की स्वास्थ्य व चिकित्सकों समस्याओं पर चर्चा कर सुझाव लिये ।जिसमें कई सुझाव आये। जिसमें मुख्य रूप से सरकार द्वारा लागू सीईए को समाप्त करने, डाक्टरों की सुरक्षा व विधानसभा क्षेत्र में अच्छे स्कूल की कमी व खेल कॉम्प्लेक्स ना होना विशेष मुद्दे रहे ।
जयेन्द्र रमोला ने बताया कि “आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा” अभियान के तहत हम ऋषिकेश विधानसभा के बुद्धि जीवी वर्ग, डाक्टर, अध्यापक, व्यापारी वर्ग, युवाओं से संवाद स्थापित कर ऋषिकेश विधानसभा के विकास में सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं । जिसको आने वाले चुनाव में हम अपने प्रतिज्ञा पत्र में इनमें आये महत्वपूर्ण सुझावों को सम्मिलित करेंगे । इसी क्रम शनिवार को हमने ऋषिकेश विधानसभा के डाक्टरों से बैठक के माध्यम से संवाद स्थापित किया । उनके सुझाव लिये साथ ही ऋषिकेश की समस्याओं पर चर्चा की । उसका कैसे निवारण हो उस पर भी विचार लिये गये ।
वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा कई सुझाव आये । जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य केंद्रों पर मूल भूत सुविधाओं की पूर्ति व स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टरों की कमी होना है । जिससे निम्न व मध्यम वर्गीय लोगों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं । गरीब तपके के लोगों को निजी अस्पतालों की ओर जाना पड़ता है । जिसका ख़र्चा आम आदमी के जेब पर भारी पड़ता है ।आईएमए के सचिव डॉ० राजेश अग्रवाल ने कहा कि सी०इ०ए० ( Clinical Establishments Act ) को ख़त्म करना चाहिये । इससे आज नये क्लीनिकों व अस्पतालों को खेलने में दिक़्क़तें आ रही हैं । इसलिये आज अस्पतालों में फ़ाइव स्टार कल्चर ने जगह ले ली है । यह फ़ाइव स्टार कल्चर समाप्त होना चाहिये। ताकि आम आदमी को सस्ता और अच्छा इलाज मिल सके ।
रमोला ने जानकारी दी कि डा० दीपक गोयल व डा० हरीश द्विवेदी ने अपने सुझाव लिखित रूप में भेजे ।
चर्चा में आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनिता पुरी, सचिव डा० राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के एन लखेड़ा, डा० एस डी उनियाल, डा० सावित्री उनियाल, डॉ० यूपी सिंह, डॉ० रामकुमार भारद्वाज, डॉ० हरिओम प्रसाद, डॉ० विजय जोशी, डॉ.राजेन्द्र गर्ग, डॉ० प्रियंका गोयल, डॉ० बलवीर भंडारी, डॉ० डी श्रीवास्तव, डॉ० अरुण कुमार, डॉ० अजय शर्मा, डॉ० अनिल डबराल, डॉ० अमित अग्रवाल, डॉ० भास्कर आनन्द, डॉ.ए के सेठी, डॉ० ओ एस कंडारी, डॉ० डी पी रतूड़ी, डॉ. संजीव गर्ग, डॉ० अश्वनी कंडारी, डॉ० राहुल नेगी, डॉ० शरद, डॉ० महादेव काला, डॉ० चित्र सिंह, ललित चौधरी, कृष्णा रमोला मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का संचालन नगर उद्योग व्यापार महासंघ के महामंत्री अखिलेश मित्तल ने किया ।