*पुलिस ने सुलझाई मर्डर की गुत्थी, 05 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार।*

Spread the love

पुलिस ने सुलझाई मर्डर की गुत्थी, 05 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार।

गोपेश्वर।

29 अक्टूबर को जमुना पंवार पत्नी नवीन पंवार निवासी थानो रोड़ कान्हारवाला डोईवाला हाल निवासी आवासीय कॉलोनी जिला अस्पताल गोपेश्वर ने थाना गोपेश्वर में लिखित तहरीर दी कि उनके पति नवीन पंवार को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर जान से मारने की नीयत से उनपर जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल किया गया।
जमुना देवी की तहरीर पर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कराई गई। जिस पर पुलिस ने 5 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। विवेचनात्मक तथ्यों के आधार पर उक्त अभियोग में 10 नवंबर को धारा 304,201,120बी,34 भादवि में तरमीम किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात्रि को होटल में शराब पीने के दौरान मृतक नवीन पंवार द्वारा वीडियो बनाए जाने को लेकर आपसी विवाद हुआ था। मिलीभगत से मृतक को सबक सिखाने के उद्देश्य से एकराय होकर मृतक नवीन पंवार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसके डर से मृतक अपने को बचाते हुए फूड एंड ड्रग कार्यालय के परिसर में रात्रि में शौचालय के पास छुप गया व मृतक का पीछा करते हुए सिर पर लोहे के एंगल से वार किया गया। वार किए जाने के उपरांत मृतक को घायल अवस्था में छोड़ वापस आ गए। उसके उपरांत घायल अवस्था में नवीन पंवार निकलता हुआ दिखायी दिया जिस पर पुन: मारपीट की गयी जिससे वह दीवार से जा टकराया। उक्त को मृत समझकर घटना को दुर्घटना दिखाए जाने के उद्देश्य से योजना बनायी गयी जिसे सेवायोजन कार्यालय के समीप टॉयलेट की छत पर डाल दिया गया व पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग सेवायोजन कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एक नवम्बर को नवीन पंवार की जॉलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल में दौराने उपचार मृत्यु हो गयी। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने जांच टीम को 2500 का पुरस्कार देने की घोषणा की।


Spread the love
error: Content is protected !!