*प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा सहित सभी प्रकार के बीमा संबंधी जानकारी*

Spread the love

वित्तीय साक्षरता बैठक का आयोजन ।

चमोली/

नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित चमोली जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गोपेश्वर के तत्वाधान में बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लि तलवाड़ी द्वारा एक वित्तीय सहायता बैठक का आयोजन कर विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई गई इस मौके पर पहुंचे चमोली जिला सहकारी बैंक थाली के शाखा प्रबंधक रवि पंचवाल ने विभिन्न प्रकार के ऋणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा सहित सभी प्रकार के बीमा संबंधी जानकारी दी,उन्होंने बताया प्रत्येक समूह 5 लाख तथा प्रत्येक काश्तकार 3 लाख रुपए तक का ऋण बिना ब्याज पर लेकर अपना कारोबार कर सकता है उन्होंने सरकार द्वारा लाई गई सभी योजना का लाभ उठाने की बात कही इस मौके पर बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड तलवाड़ी के सचिव भोपाल सिंह रावत, सुरेश कैशियर थराली, हेमा जोशी डाटा ऑपरेटर, बलवंत सिंह रावत पूर्व शाखा प्रबंधक, पूर्व प्रधान गोपाल सिंह रावत , पूर्व व्यायाम अध्यापक महिपाल सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र चीनवान्, गंगा सिंह बिष्ट, भगवती बिष्ट, सोनी बिष्ट, खिलाफ सिंह रावत, त्रिलोक सिंह बिष्ट, दीपा फर्शवाण, बलवंत सिंह नेगी सुरेन्द्र सिंह रावत सहित कई लोग मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!