द हंस फाउंडेशन के द्वारा तलवाड़ी मे निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कर 90 से अधिक नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की।
सुभाष पिमोली /थराली/ चमोली
ग्राम पंचायत तलवाड़ी के पंचायत भवन में भोले जी महाराज एवं माता मंगला के सहयोग से द हंस फाऊंडेशन अस्पताल सतपुली के द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 90 से अधिक नेत्र रोगियों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिमांशु गुसाईं द्वारा कर 69 मरीज को निशुल्क दवा तथा चश्मो का वितरण किया गया नेत्र रोग विशेषज्ञ हिमांशु गुसाईं ने बताया 90 से अधिक नेत्र रोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें 21 लोगों की आंखों में मोतियाबिंदु पाया गया जिन्हें सर्जरी हेतु 14 नवंबर को सतपुली अस्पताल ले जाया जाएगा ।
इस मौके पर पधान मेहरवान सिंह बिष्ट,सुरेंद्र सिंह चीनवान, पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्शवाण,आनंद सिंह बिष्ट, गंगा सिंह बिष्ट ने माता मंगला तथा भोले जी महाराज का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर टीम कोऑर्डिनेटर संजय कुमार, प्रवीण सहित तमाम लोग मौजूद थे।