राज्य स्थापना दिवस पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराडीसैंण) में विशेष कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समय से व्यवस्थाओं पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Spread the love

चमोली

राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर गुरूवार को अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें स्थापना दिवस को भव्य बनाने के लिए विविध कार्यक्रमों एवं व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 7 से 10 नवंबर तक जनपद मुख्यालय के राजकीय भवनों सहित जीएमवीएम के पर्यटक आवास गृहों को एलईडी बल्बों से प्रकाशमान किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस पर प्रातः 10 बजे शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण के साथ राज्य गठन के शहीदों को श्रद्वांजलि दी जाएगी। साथ ही चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को तहसील स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। भराडीसैंण विधानसभा परिसर में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा भव्य परेड और शिक्षा विभाग के माध्यम सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित कराए जाएंगे।

कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण, शिलान्यास और विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को चैक वितरित किए जाएंगे। विभागीय स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

राज्य स्थापना दिवस पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराडीसैंण) में विशेष कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समय से व्यवस्थाओं पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!