ट्रक से टकराई तेज रफ्तार मेटाडोर, 18 की मौत, कई घायल

Spread the love

ट्रक से टकराई तेज रफ्तार मेटाडोर, 18 की मौत, कई घायल

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक भीषण सड़क हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा शनिवार रात हुआ। दुर्घटना में पांच अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी जानकारी है।

खबर के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब उत्तर 24 परगना के बगदा से शवों को लेकर 20 से अधिक लोग मेटाडोर में नवदीप श्मशान घाट की ओर जा रहे थे। यह मेटाडोर फुलबाड़ी इलाके में सड़क किनारे खड़े पत्थरों से भरे एक ट्रक से टकराई। हादसा हंसखली पुलिस स्टेशन इलाके में हुआ। दुर्घटना में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ है। सभी घायलों का इलाज शक्तिनगर जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि नदिया जिले में सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकराने के बाद नदिया जिले में 18 लोगों की मौत और 5 अन्य लोगों के घायल होने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।


Spread the love
error: Content is protected !!