बीएड /टी ई टी/ बेरोजगार शिक्षक प्रदेश निदेशालय में क्यों दे रहे धरना।

Spread the love

बीएड /टी ई टी/ बेरोजगार शिक्षक प्रदेश निदेशालय में क्यों दे रहे धरना

उत्तराखंड/

सरकार को घेरने की तैयारियों में अब बेरोजगार शिक्षक संघ ने रणनीति बना दी है आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से शिक्षक बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं और सरकार के कानों में जों तक नहीं रहेंगे। शिक्षकों की मांग बस यह है कि आज बी एड टीईटी प्रथम प्रदेश महासंघ के सभी साथियों ने शिक्षा निदेशालय में अपनी मांगों 451 प्राथमिक शिक्षक भर्ती में 31 मार्च सन् 2022 तक के समस्त पदों पर यथा शीघ्र भर्ती हो और अन्य जनपदों में विज्ञापन नहीं निकला है उन जनपदों में विज्ञापन जारी हो और अधिक से अधिक पदों में वृद्धि हो और 2287 प्राथमिक शिक्षक भर्ती में सरलीकरण के लिए सरकार को एक ठोस कदम उठाना चाहिए अगर सरकार 3000 हजार पदों पर गतिमान शिक्षक भर्ती 451 में समस्त पदों को सम्मिलित नहीं करवाती है तो । बी एड टीईटी प्रथम महासंघ सड़कों पर उतरेगा और उग्र आंदोलन किया जायेगा संपूर्ण जिम्मेदारी वर्तमान बीजेपी सरकार की होगी।

निदेशालय में उपस्थित प्रदेश महिला अध्यक्ष, संगीता शाह, प्रदेश अध्यक्ष, राजकिशोर शाह, प्रदेश उपाध्यक्ष, अभिषेक भट्ट, मनोज रावत, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष गीता खत्री, उर्मिला, सीमा तोमर, प्रदेश सहसचिव अरविन्द शाह, प्रीति पुष्पान, पूर्व कार्यकारणी के मीडिया प्रभारी अरविन्द राणा, सुभाष चौहान, आदि उपस्थित रहे। पूर्व कार्यकारणी के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ।

बेरोजगार शिक्षक शिक्षा निदेशालय में दे रहे धरना


Spread the love
error: Content is protected !!