*पुरानी पेंशन बहाली पर शिक्षकों और कर्मचारियों ने खुशी का इजहार करते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया है*

Spread the love

पुरानी पेंशन बहाली पर शिक्षकों और कर्मचारियों ने खुशी का इजहार करते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया है

चमोली

गौरतलब है कि पिछले सोलह वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहे तमाम विभागों के कर्मचारी और शिक्षकों को राज्य की धामी सरकार ने दीपावली का तोहफा देते हुए उनकी पेंशन बहाली पर कैबिनेट में मुहर लगा दी जिससे उन कर्मचारियों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है जिनको पूर्व में यानी कि सन् 2005 में नियुक्तियां मिलने में हुई देरी के चलते पुरानी पेंशन व्यवस्था से बंचित रह जाना पड़ा था।इसके बाद विभिन्न विभागों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने लंबी लड़ाई लड़ते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते रहे।यहीं नहीं बल्कि प्राथमिक से लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने हाईकोर्ट के सिंगल तथा डबल बेंच में भी पैशन बहाली के लिए अपनी याचिकाएं भी दायर की थी और हाईकोर्ट के दोनों बैंचों का फैसला भी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल रखने के निर्देश दिए थे लेकिन उस समय की सरकारों ने न्यायालय के निर्देश को भी दरकिनार रख दिया था। लेकिन कर्मचारी और शिक्षकों ने अपनी पुरानी पेंशन बहाली के लिए हार नहीं मानी एवं वे लगातार लड़ते रहे।विगत सप्ताह हुए कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारियों की पेंशन बहाली पर कैबिनेट में मुहर लगा कर कर्मचारियों और शिक्षकों को दीपावली का तोहफा दिया।इस पर खुशी जताते हुए राजकीय जूनियर शिक्षक संघ चमोली के विधि सलाहकार प्रकाश सिंह बिष्ट,कुंवर सिंह,बीरेंद्र रौतेला, जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ चमोली दिगंबर नेगी, सुभाषिनी डिमरी,उम्मेद नेगी, जीतेंद्र बल्दिया,राकेश नैनवाल,राम लाल पंचोला, दयाकृष्ण जोशी, दिगपाल राम, यदुवीर बिष्ट, कंचन उनियाल आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत एवं पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी,विधायक धर्मपुर देहरादून विनोद चमोली सहित पूरी सरकार का आभार व्यक्त किया।


Spread the love
error: Content is protected !!