गंगोत्री कपाट बंद आज
उत्तरकाशी
प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज मंगलवार को होंगे बंद। जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट भय्या दूज पर्व वुधवार को बंद हो जाएंगे ।
माँ गंगा के आज 14 नवंबर को अन्नकूट पर्व पर 11 बजकर 47 मिनट पर देश विदेश के आम श्रद्धालुओं के लिए कपाट बन्द कर दिए जाएंगे।
12 बजे दोपहर में माँ गंगा की उत्सव डोली शीत कालीन प्रवास मुखवा गाँव के रवाना होगी।
रात्रि विश्राम देवी मंदिर में करने के बाद 15 नवंबर को दोपहर 1pm पर शीत कालीन गंगा मंदिर में मा गंगा की भोग मूर्ति व उत्सव डोली प्रवास करेंगी ।
आम श्रदालु 15 नवंबर से मुखवा में माँ गंगा के दर्शन कर पाएंगे ।
गंगोत्री मन्दिर समिति ने सभी तैयारी पूरी कर ली है ।
शुक्रवार सुबह से ही गंगोत्री में पूजा अर्चना का दौर शुरू हो जायेगा।
मा गंगा के स्वागत के लिए मुखवा में भी तैयारी जोरों पर है।
सेना बैंड की धुन में उत्सव डोली मुखवा के लिए रवाना होगी।