*मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF ने श्रमिकों से बात कर सुरक्षित रेस्क्यू का दिया आश्वसन, रसद व आवश्यक दवाईयां भी पहुंचाई गई*

Spread the love

*मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF ने श्रमिकों से बात कर सुरक्षित रेस्क्यू का दिया आश्वसन, रसद व आवश्यक दवाईयां भी पहुंचाई गई*

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण टनल में फंसे श्रमिकों से  मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF द्वारा अभी अभी वॉकी-टॉकी के माध्यम से बात कर उनकी कुशलता ली गयी है।

श्रमिकों द्वारा बताया गया कि वे सब ठीक है और शीघ्र ही रेस्क्यू किये जाने हेतु आशाप्रद है। कमान्डेंट SDRF द्वारा उनका होंसला बढाते हुए धैर्य और हिम्मत बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया व उन्हें शीघ्र ही सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने का भरोसा दिलाया गया।

साथ ही कम्प्रेसर के माध्यम से आज उन्हें आवश्यक खाद्य सामग्री( चना,बादाम,बिस्कुट,ओ०आर०एस, ग्लूकोस इत्यादि)व कुछ दवाइयां(सरदर्द, बुखार) भी पहुंचाई गई। टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु राहत एवं बचाव अभियान गतिमान है। कमान्डेंट SDRF स्वयं मौके पर राहत एवं बचाव कार्यो का नेतृव कर रहे है।


Spread the love
error: Content is protected !!