*बदरीनाथ धाम में कपाट बन्द होने की वैदिक प्रक्रिया “पंच पूजाएं”शुरू,पहले दिन होंगे गणेश मंदिर के कपाट बन्द*

Spread the love

चमोली

*बदरीनाथ धाम में कपाट बन्द होने की वैदिक प्रक्रिया “पंच पूजाएं”शुरू,पहले दिन होंगे श्री गणेश मंदिर के कपाट बन्द*

 

भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ के कपाट बंद होने की वैदिक परम्परा “पंच पूजा” के साथ आज से शुरू
पंच पूजा के पहले दिन आज होंगे विध्न हरता भगवान श्री गणेश के कपाट बन्द।विशेष अभिषेक पूजा और भोग के बाद होंगे भगवान श्री गणेश के कपाट शीतकाल हेतु बन्द
पांच दिनों तक चलेगी बदरीनाथ धाम में ये पंच पूजाएं
पंच पूजा के दूसरे दिन भगवान आदि केदारेश्वर के कपाट होंगे बंद।
तीसरे दिन खड्ग पुस्तक पूजन, वेद ऋचाओं का वाचन बंद होगा।
चौथे दिन महा लक्ष्मी मंदिर में कढ़ाई भोग उत्सव
पंच पूजा के अंतिम दिन मुख्य पुजारी रावल जी माता लक्ष्मी को श्री हरि के सानिध्य में गर्भ गृह में विराजेंगे
18 नवम्बर को दोपहर 3 बजकर 33 मिनट पर शुभ मुहूर्त में विधि विधान से होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बन्द।

इस वर्ष 27 अप्रैल 2023 को बदरीनाथ धाम श्री कपाट खुलने के बाद अबतक करीब 17 लाख 94 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए,13 नवंबर सोमवार को करीब 3500 दर्शनार्थियों और तीर्थयात्रियों की संख्या रही। बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद अब मौसम खुशनुमा हो चला है, तीर्थ यात्री उत्साह पूर्वक बदरी विशाल के दर्शनों के साथ प्रकृति के इस अद्भुत रूप का भी दर्शन कर रहे हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!