गुमशुदा व्यक्ति को गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

Spread the love

चमोली पुलिस की तत्परता ने अनहोनी की आशंका को टाला, गुमशुदा व्यक्ति को गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

चमोली

दिनांक 24/08/22 को थाना कर्णप्रयाग पर वादी राजेंद्र सिंह पवार निवासी ग्राम इज्जत तहसील पोखरी चमोली द्वारा अपने चचेरे भाई मनोज सिंह पवार पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम इज्जर पोखरी चमोली उम्र 27 वर्ष का दिनांक 20/08/2022 को बिना बताए घर से चले जाना व वापस न आने और कुछ अनहोनी की आशंका है सम्बन्धी तहरीर दी।

तहरीर के आधार पर गुमशुदगी क्रमांक 05/22 पंजीकृत होकर विवेचना एएसआई विजय ज़खमोला के सुपुर्द की गयी। पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर गुमशुदा व्यक्ति की शीघ्र तलाश हेतु टीम गठित करने के लिए निर्देशित किया गया। गुमशुदा की तलाश के काफी प्रयास किए गए व गुमशुदा के मोबाइल नंबर की सीडीआर का अवलोकन, आसपास लगे सीसी फुटेज को चेक तथा आसपास के व्यक्तियों से पूछताछ की गई । दिनांक 15/10/22 को गुमशुदगी क्रमांक 05/22 को मुकदमा अपराध संख्या 48/22 धारा 365 भादवि में तरमीम किया गया। गुमशुदा की तलाश हेतु गुड़गांव, गौतमबुद्धनगर, दिल्ली और गाजियाबाद में दबिश दी गई। दिनांक 31/10/22 को मनोज सिंह पवार को विजय नगर गाजियाबाद से सकुशल बरामद किया गया। मनोज सिंह पवार द्वारा स्वयं के साथ कोई अप्रिय घटना होना नहीं बताया गया। मनोज सिंह द्वारा अपनी मर्जी से घर से जाना बताया गया तथा इस बीच अपनी महिला मित्र के साथ रहना बताया गया।

दिनांक 01/11 2022 को मनोज सिंह पवार को उसके मामा योगेंद्र सिंह गुसाईं पुत्र संग्राम सिंह गुसाईं निवासी 430 कारोबारी ग्रांट मल्हार रेंज देहरादून के सकुशल सुपुर्द किया गया।
चमोली पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की परिजनों द्वारा काफी सराहना की गई व पुलिस के द्वारा सांत्वना देने पर परिजनों द्वारा मित्र पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

*पुलिस टीम*

हे0कां0 विजय जखमोला
कां0 संजीव
कां राजेन्द्र रावत (एस0ओ0जी)


Spread the love
error: Content is protected !!