चमोली गोपेश्वर/
*गुमशदा महिला को कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द*
11-11-2021 को आगन्तुक विनोद सिंह निवासी- पुराना बाजार चमोली द्वारा कोतवाली चमोली में एक तहरीर दी गई। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नी उम्र 21 वर्ष की 08/11/21 को पी जी कॉलेज गोपेश्वर के लिए जाना और फिर घर वापस ना आने के सम्बंध में कोतवाली पर गुमशुदगी संख्या 14/21 पंजीकृत की गई जिसकी विवेचना उप0नि0 धनीराम शर्मा के सुपुर्द की गई।
प्रकरण महिला संबंधी गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली व क्षेत्राधिकारी चमोली के निर्देशन में वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली चमोली द्वारा गुमशुदा की तलाश में टीम गठित की गई
गठित टीम द्वारा सर्विलांस की सहायता गुमशुदा महिला के डिग्री कॉलेज गोपेश्वर जाने वाले सभी संभावित सीसीटीवी फुटेज तलाश कर सभी टैक्सी चालकों व संदिग्धों से पूछताछ की गई
दौरान तलाश गुमशुदा संज्ञान में आया कि उपरोक्त महिला वर्तमान में पुणे महाराष्ट्र में जिसको विश्वास में लेकर कारण बताते हुए विवेचना में आवश्यक कार्य हेतु जनपद चमोली बुलाया गया जिसके आज उपस्थित होने पर गुमशुदा के संबंध में विवेचनात्मक आवश्यक कार्यकर गुमशुदा के बालिक होने की दशा में गुमशुदा को बाद हिदायत देकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।