सड़क पर नशे मे धुत पडे शराबियो पर पुलिस की नजर नही।

Spread the love

सड़क पर नशे मे धुत पडे शराबियो पर पुलिस की नजर नही।

पोखरी/ चमोोली

 

पुलिस की नजरो से ओझिल शराबी कुछ यूं पड़े रहते है, मोटर मार्ग पर जहां कि कई वाहनो का आवागमन होता है। सोमवार को दिन मे यहां शराब के ठेके से करीबन सौ मीटर दूरी पर टैक्सी स्टैण्ड के नीचे गोदी बैंड पर बस स्टेशन आने-जाने वाली सड़क पर कई घंटे से शराब के नशे मे धुत होकर एक व्यकि लेटा रहा लेकिन मित्र पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नही गया। जिस वजह वाहनो को किनारे से वाहन निकालने पडे। आवादी के क्षेत्र मे शराब की दुकान खोलने का स्थानीय स्तर पर काफी विरोध हुआ, परन्तु शराब माफियो के आगे प्रशासन भी फेल रहा।

जिस वजह ऐसे शराब कई बार, सडको पर लेटे देखे जा सकते है। सड़क पर नशे मे धुत पडे शराबी के संबंध मे इसी के समीप काम कर रहे नेपाली मजदूरो से पूछा गया कि क्या तुम्हारा नेपाली तो नही है, उन्होने कहा कि नेपाली नही है, यही का आदमी है।अब सवाल यह है कि इस अव्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है।


Spread the love
error: Content is protected !!