चमोली
*गर्भवती महिला को रक्तदान कर पुलिसकर्मी ने दिया।
आज दिनांक 22/11/2021 को सूचना प्राप्त हुई कि म0का0 विमला जो गर्भवती हैं एवं जिला
चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती हैं को तत्काल एक यूनिट B+ रक्त की आवश्यकता है उक्त सूचना पर पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में नियुक्त का0 चन्द्रमोहन रावत तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचे एवं गर्भवती महिला को एक यूनिट रक्तदान किया।