नैनीताल: शिक्षक ने बेवजह विद्यार्थी को पीटा, विद्यार्थी ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

Spread the love

 

नैनीताल/ उत्तराखंड

 

नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय के एक शिक्षक ने बेवजह विद्यार्थी को जमकर पीट दिया । जिस पर विद्यार्थी शिक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र लेकर मल्लीताल कोतवाली पहुंच गया।

 

जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल स्थित एक प्रतिष्ठित विद्यालय के दो विद्यार्थियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बड़ी कि दोनों के दुसरे के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इस बीच जब शिक्षक को इसकी भनक लगी तो शिक्षक मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक दोनों विद्यार्थी मौके से जा चुके थे। जिसके बाद शिक्षक ने अन्य लोगों से विद्यार्थियों की पूछताछ की और एक अन्य विद्यार्थी को बेवजह पिट दिया। जब विद्यार्थी द्वारा उसे पीटने का विरोध किया तो शिक्षक ने उसे और अधिक पीटना शुरू कर दिया।

 

जिसके बाद घायल विद्यार्थी ने मल्लीताल कोतवाली में शिक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

प्रभारी कोतवाल प्रेम विश्वकर्मा बताया की शिक्षक और विद्यार्थी की काउंसलिंग कर उन्हें घर भेज दिया गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!