सेवारत संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। उन्होंने विभागीय संविदा कर्मी घोषित करने के साथ ही सातवें वेतनमान का लाभ देने की मांग उठाई है।

Spread the love

चमोली / गोपेश्वर

  उत्तराखंड शासन से बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद भी मांगों पर कोई कार्रवाई न होने पर नाराज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में वर्षों से सेवारत संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। उन्होंने विभागीय संविदा कर्मी घोषित करने के साथ ही सातवें वेतनमान का लाभ देने की मांग उठाई है। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है।

हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि सैनिक कल्याण विभाग में नियमित कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जा चुका है, लेकिन संविदा कर्मचारी आज भी इस लाभ से वंचित हैं। शीघ्र वेतनमान का लाभ देने की मांग उठाई गई। कई बार उपनल के माध्यम से सेवारत संविदा कर्मियों को विभागीय संविदा कर्मी घोषित करने की घोषणा भी शासन स्तर पर हो चुकी है, लेकिन इस ओर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मौके पर सहायक अधिकारी कलम सिंह, हुकम सिंह रावत, मोहन सिंह, देवेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह, यशवंत सिंह, कुंवर सिंह, विजय सिंह, वृजपाल, प्रदीप सिंह, राजीव लाल के साथ ही कई कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है।


Spread the love
error: Content is protected !!