चमोली
सी ओ चमोली व यातायात निरीक्षक द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही ।
22-11-2021 को पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी चमोली श्धन सिंह तोमर व यातायात निरीक्षक श्री प्रवीण आलोक द्वारा कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत बाजपुर में संयुक्त संघन अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरूद्ध एम0वीएक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
जिसमें बिना सीट बेल्ट , शराब पीकर वाहन चलाना, अन्य कुल 3 वाहनों के विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 1500 रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया। उक्त संघन अभियान/कार्यवाही में हमराह कर्म0 गण का0 जतन राणा, का0 नीरज मौजूद थे।