मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अन्तर्गत 2013 मे स्वीकृत खोला गाव के लिए चार किलोमीटर मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य प्रारंभ नहि हो पाया जिसके कारण ग्रामीणो मे भारी नाराजगी बनी हूई है ।

Spread the love

चमोली / सिमली
मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अन्तर्गत 2013 मे स्वीकृत खोला गाव के लिए चार किलोमीटर मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य प्रारंभ नहि हो पाया जिसके कारण ग्रामीणो मे भारी नाराजगी बनी हूई है ।

 


चमोली जिले के तहसील कर्णप्रयाग के अन्तर्गत ग्राम खोला के लिए चार की मी मोटर मार्ग की स्वीकृति मिली थी ।
खोला गांव के ग्रामीणो सुदिश रावत दर्शन सिंह गोपाल सिंह मंगल सिंह बिक्की नन्दन सिह मनवर सिह ने बताया कि मोटर मार्ग की स्वीकृति को मिले हुए आठ साल का समय गुजरने को है लेकिन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शूरू होना तो बहुत दूर की बात है समरेखण का कार्य भी नहि कर पाया लोक निर्माण विभाग ।

उत्तराखंड क्रान्ति दल कर्णप्रयाग विधान सभा के प्रभारी उमेश खंडूरी ने कहा यदि समय रहते लोकनिर्माण विभाग ने खोला सड़क के लिए शीघ्र कार्रवाई नहि की गयी तो ।बडा आन्दोलन किया जायेगा ग्राम प्रधान डिम्मर राखी देवी ने कहा कि खोला गांव की सडक के लिए ग्रामीण लोकनिर्माण विभाग को ज्ञापन देते देते थक चुकी है ।लोकनिर्माण विभाग जनता को गुमराह कर रहि है ।

 

लोकनिर्माण विभाग प्रान्तीय खंड गोचर के अभियन्ता एम एस रावत ने कहा कि खोला गांव की सडक के लिए अन्नापती प्रमाण पत्र ग्रामीणो से मागा गया है।समय समय पर उपजे विवाद के कारण खोला सड़क का कार्य शूरू नहींं हो पाया है ।


Spread the love
error: Content is protected !!