चमोली
उपवा के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं /बालिकाओं को दिया गया बेकरी व गिफ्ट रैपिंग का प्रशिक्षण ।
उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्षा डॉ0 अलकनन्दा अशोक के निर्देशन तथा *पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे व पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर नोडल अधिकारी उपवा के आदेशानुसार जनपद पुलिस परिवारजनो के लिये विभिन्न क्रियाकलापों/कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
पुलिस लाइन चमोली में दिनांकः 24-12-202 को प्रशिक्षण प्रशिक्षक मुकेश कंडारी द्वारा दिया गया। *उक्त प्रशिक्षण मैं महिलाओं/बालिकाओं को केक व गिफ्ट रैपिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया*।महिलाओं/ बालिकाओं द्वारा बढ़-चढ़कर उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया गया।साथ ही *पुलिस परिवार के महिलाओं व बच्चों द्वारा क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे विशेष रुचि दिखाने महिला को अलग से व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल, महिला हेल्पलाइन प्रभारी मीता गुसाईं, म0का0 पिंकी , म0का0 अनीता व पुलिस परिवार की महिलाएं मौजूद रही।