चमोली
भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का सिमली पहुचने पर फूल मलाओ गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया
पूर्व मुख्य मंत्री गढवाल सांसद तिरथ सिह रावत ने कहा कि 2022 के चुनाव मे भाजपा 60 से अधिक सीटो पर विजय प्राप्त करेगी तथा प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी की अनेको कल्याण कारी योजनाओ जनहित मे किये कार्यो और विकास कार्यो कार लाभ आगामी विधानसभा चुनाव मे मिलेगा । भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में उमडि भीड ने यह साबित कर दिया कि 2022 मे पुनः भाजपा की सरकार उत्तराखंड मे परचम लहरायेगी।
इस अवसर पर राज्य मंत्री दर्जा धारी बिरेन्द्र सिह बिष्ट रामचंद्र गौड पृथ्वी सिह रमेश सिंह गडिया मनोज नेगी पंकज डिमरी मनोज पूण्डिर संदीप कुमार रविन्द्र खंडूरी आदि थे ।