*जिलाधिकारी ने बदरीनाथ में मास्टर प्लान कार्यो का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश।*

Spread the love

 

*जिलाधिकारी ने बदरीनाथ में मास्टर प्लान कार्यो का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश।*

चमोली/ बदरीनाथ धाम

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम में.प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए बर्फबारी से पूर्व अधिकांश कार्यों को पूरा किया जाए। बद्रीनाथ महायोजना के अंतर्गत रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सिविक एमिनिटी सेंटर, आईएसबीटी, लेक फ्रंट, अराइवल प्लाजा एवं हॉस्पिटल एक्सटेंशन कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

रिवर फ्रंट में दीवार निर्माण, बैकफिलिंग और हॉस्पिटल व आईएसबीटी के अवशेष कार्यों में तेजी लाए। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्थाओं ने निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान पीआईयू के अधिक्षण अभियंता विपुल सैनी, एडीएम डा अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित कार्यदायी संस्थाओं के अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!