*खैनुरी गांव के ग्रामीणों का खैनुरी बस स्टेंड पर सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर आठवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी*

Spread the love

चमोली।
अपर चमोली- खैनुरी मोटर मार्ग के सुधारीकरण व अन्य पांच  मांगो को लेकर खैनुरी के ग्रामीणों का बस स्टेंड खैनूरी में आज  शुक्रवार को भी क्रमिक अनशन जारी रहा ।
इस दौरान क्रमिक अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। दशोली विकासखंड के खैनुरी गांव के ग्रामीणों का खैनुरी बस स्टेंड पर सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर आठवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों का निराकरण न किया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। कहा कि ग्रामीण विगत चार साल से सड़क सुधारीकरण की मांग करते आ रहे है।  खैनुरी के प्रधान बीरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि मागे समय पर पूरी नहीं हुई तो भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होगे।
 आज क्रमिक अनशन विजय सिंह,नेगी,अनिल सिंह रावत, गोविन्द सिंह,पान सिंह,कान सिंह,संदीप रावत, प्रदीप सिंह,प्रदीप नेगी, वीरेंद्र बिष्ट सहित कई ग्रामीण शामिल है।

Spread the love
error: Content is protected !!